आईसीसी टी20 महिला विश्व कप : जीत की हैट्रिक के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंची

शेफाली वर्मा की शानदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 महिला विश्व कप में न्यूजीलैंड को 4 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शेफाली के 46 रनों की बदौलत 8 विकेट पर 133 रन बनाये। इसके बाद जीत के लिए मिले 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 129 रन ही बना पायी। कीवी टीम भारतीय स्पिनरों के सामने बेबस नजर आयीं। एमिलिया केर ने 19 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने का प्रयास किया पर वह सफल नहीं हो पायीं। केर के अलावा केटी मार्टिन ने 25 व मैडी ग्रीन ने 24 रन बनाये। वहीं  भारतीय टीम की ओर से दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव और राधा यादव ने एक-एक विकेट लिया। 


भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से जबकि दूसरे मैच में बांग्लादेश को 18 रन से हराया था। न्यूजीलैंड को हराने के साथ ही भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरा मैच जीतकर हैट्रिक बनायी है। 
अब भारतीय टीम का मुकाबला अगले लीग मैच में शनिवार को श्रीलंका से होगा।


इस मैच में कीवी टीम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। भारतीय टीम की ओर से शेफाली ने 34 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों को लगाकर  तेजी से 46 रन बनाये। 


वहीं सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने वापसी करते हुए पारी की शुरुआत की पर वह 8 गेंद पर 11 रन बनाकर ही पेवेलियन लौट गयीं। मंधाना के आउट होने के बाद भी शेफाली ने तेजी से बल्लेबाजी जारी रखी। भारतीय टीम ने पावरप्ले के ओवरों में 49 रन बनाए। शेफाली और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं तानिया भाटिया 23 ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी बनायी। तानिया दसवें ओवर में आउट हुईं। 


तानिया के आउट होने के बाद उतरी युवा बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स इस बार 10 रन ही बना पायीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर अपने खराब फार्म से उबर नहीं पायी हैं और वह केवल एक रन ही बना पायीं। बायें हाथ की बल्लेबाज दीप्ति शर्मा आठ और वेदा कृष्णमूर्ति भी छह रन ही बना पायीं। राधा यादव ने अंतिम क्षणों में 14 रन बनाए जबकि शिखा पांडे दस रन बनाकर नाबाद रही।


इस मैच में भारतीय टीम में दो बदलाव किए करते हुए स्मृति मंधाना और राधा यादव को शामिल किया। वहीं अरुंधती रेड्डी और ऋचा घोष को बाहर किया गया है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने जेस केर और रोजमैरी की जगह माइर औ एमा पेटरसन को शामिल किया। 


" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल से एक अच्छी खबर है। यहां एक 82 वर्षीय मरीज जो कोरोना से संक्रमित थे अब पूरी तरह ठीक हो गए हैं। इन्हें अस्पताल से जल्द छुट्टी दे दी जाएगी।
दंपती अलग-अलग मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टर हैं। दिलशाद गार्डन वाली महिला मार्च में यूएई से लौटी थी। उसने अपने परिवार सहित 10 लोगों को संक्रमित किया था। रविवार को घर पहुंचने के बाद डॉक्टर ने फोन पर कहा कि कोरोना वायरस से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। सफदरजंग अस्पताल की टीम का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि 14 दिन तक आइसोलेशन में रहते हुए दिन में चार बार उनकी जांच होती थी। उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की।
इनका नाम मनमोहन सिंह है। यह घोषणा करते वक्त पूरे अस्पताल के स्टाफ ने उनके स्वागत में तालियां बजाईं। अस्पताल प्रशासन ने बताया है कि उन्हें जल्द डिस्चार्ज कर दिया जाएगा लेकिन घर में अगले 14 दिन तक उन्हें एहतियात के तौर पर क्वारंटीन में ही रहना होगा।
जानकारी के अनुसार, डॉक्टर दिलशाद गार्डन निवासी यूएई से लौटी एक महिला के संपर्क में आया था। इससे वह कोरोना संक्रमित हुआ। इसके बाद डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी संक्रमित हुए थे।